बख्तियारपुर : मोकामा पटना रेलखंड के खुसरूपुर स्टेशन पर झाझा पटना मेमू ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना में 3 यात्री गोली लगने से घायल हो गए. घटना के संदर्भ में बताया जाता कि मझौली हाल्ट से ट्रेन खुलते ही एक शख्स को अपराधियों ने दर्जन भर गोली चलाई गई जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.
गोलीबारी की इस घटना में सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद (45) को कमर के नीचे दो गोली लगी है. बताया जा रहा है कि सुनील को मारने के लिए चलाई गई गोली आस पास बैठी दो महिलाओं को भी लग गई. महिला की पहचान वैशाली की ललिता देवी और सालिमपुर थाना क्षेत्र के दरपनिया देवी के रूप में हुई है. घायलों के परिजनों ने बताया कि 3 माह पूर्व जमीन विवाद में भूषण यादव की हत्या हो गई थी हत्या के आरोपियों ने हमला किया है. हालांकि घटना के बाद ट्रेन धीमी होते ही हमलावर भाग निकले. वही घटना की सूचना पर खुशरूपुर जीआरपी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
रिपोर्ट : शक्ति
हटिया में एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, फिल्मी अंदाज में की गोलीबारी