जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध बालू का खेल लगातार जारी है। अवैध बालू का कारोबार अपना पैर पसारते जा रहा है। इसी बीच जिले में दो बालू लदे हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- दुकान में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, भारी नुकसान
आपको बता दें कि घाटशिला थाना क्षेत्र के हाइवे 18 पर अनुमंडल कार्यालय के निकट रात में दो हाइवा के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बालू लदा एक हाईवा पंचर हो जाने के कारण बीच सड़क पर खड़ी थी। इसी बीच पीछे से तेज गति से आते हुए बालू लदे हुए दूसरे हाईवे ने जोरदार टक्कर मार दी।
एक व्यक्ति घायल है
इस दुर्घटना में टायर बदल रहे चालक और उसकी मदद कर रहे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर धक्का मारने वाले हाईवे के चालक ने केबिन में फंसकर दम तोड़ दिया। मृतक में मनोहर कॉलोनी निवासी पवित्र उर्फ पिंटू कर्मकार (23) वर्ष, बाटूझोरा राजनगर (खरसावां-सरायकेला) सनोज कर्मकार (21) वर्ष तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
जबकि एक व्यक्ति राजनगर निवासी विकास कर्मकार (19) घायल हैं। उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद हाईवे में अपरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है।