पश्चिम चंपारण: पश्चिमी चंपारण के बल्मिकिनगर टाइगर रिज़र्व से जंगली जानवर अक्सर गांवों में घुस जाते हैं। एक बार फिर एक बाघ जंगल से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटाड गांव में बाघ घुस गया जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि बाघ गांव में घुसने के बाद एक ग्रामीण लुटन शाह के घर में घुस गया। Tiger के गांव में घुसने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बाघ को खदेड़ना शुरू किया जिसके बाद वह घर से निकल कर मक्के के खेत में घुस गया।
लोगों का कहना है कि खेतों के रास्ते Tiger वापस जंगल में चला गया है बावजूद इसके लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सतर्क हैं। लोगों ने बाघ को गांव में दिन के उजाले में दौड़ते हुए भी देखा। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी जिसके बाद गांव में वन विभाग की टीम पहुंच कर स्थिति पर नजर बनाये हुए है। फ़ॉरेस्टर सुनील पाठक ने बताया कि बाघ जंगल से बाहर निकला था।
यह भी पढ़ें – PUSU Election: कल होगा मतदान और मतगणना, 19 हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला…
बाघ वापस मकई के खेत होते हुए जंगल में चला गया है। वन विभाग की पूरी टीम Tiger पर नजर बनाये हुए हैं। विदित हो कि तीन दिन पहले बालकिशुन उरांव के बछड़े को बाघ ने मार डाला था, लोगों के द्वारा यह अशंका जताया जा रहा है कि इसी बाघ के द्वारा बछड़े को निवाला बनाया गया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में बढ़ रही विदेश जाने वालों की संख्या, पासपोर्ट कार्यालय के लिए राज्य की सरकार…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट