पटना: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए की सरकार बनना तय हो गया है। इस बीच किंगमेकर की भूमिका में दो नेता नजर आ रहे हैं। एक हैं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार। लेकिन इस बीच सबसे अधिक चर्चा में हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। नीतीश कुमार की पूछ अभी एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन में सबसे अधिक है।
दोनों गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को अपने साथ देखना चाहते हैं। इस बीच राजधानी पटना में लगातार नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाया जा रहा है। अब नीतीश कुमार को पटना में टाइगर की भूमिका में दिखाया गया है। जदयू के एक नेता कोतवाली थाना के समीप चौराहा पर नीतीश कुमार के समर्थन में एक पोस्टर लगाया है जिसमें नीतीश कुमार को टाइगर बताया गया है और उस पोस्टर पर लिखा है कि टाइगर जिन्दा है।
बता दें कि बिहार में विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत बता रही थी लेकिन लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार ने दिखा दिया है कि वे वाकई में नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के किंग हैं।
नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता
TIGER TIGER TIGER
TIGER
Highlights