Palamu-आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव में हुसैनाबाद प्रखंड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहीद कुंदन कुमार सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई. तिरंगा यात्रा में मुख्य रुप से बैंराव और कुर्मीपुर पंचायत के युवाओं की भागीदारी रही.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने शहीद कुंदन कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया. करीबन तीन सौ बाइक सवार युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरे क्षेत्र का परिभ्रमण किया और जेपी चौक पर इसका समापन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल संजय सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल और आजादी के बाद की हमारी उपलब्धियों को सामने लाने की एक पहल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में किया था अमृत महोत्सव का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी के अमृत महोसत्व का उद्घाटन किया था. आज तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं का जोश और जज्बात ने यह संदेश दिया है की हम सभी भारतवासी अपने देश की रक्षा के लिए एकजुट है और तिरंगे की शान को कभी झुकने नहीं देंगे. इस कार्यक्रम में बेनी कला पंचायत के पूर्व मुखिया डबल सिंह, गोलू सिंह मुकेश सिंह, जमुआ पंचायत मुखिया ओमप्रकाश राजवंशी, पूर्व सैनिक कैप्टन दुखन सिंह चंद्रवंशी, सैनिक सुधीर सिंह, कैप्टन संतोष प्रसाद, सुभाष कुमार की भी उपस्थिति रही.