मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद (MLC) के तिरहुत स्नातक उपचुनाव-2024 के लिए कल यानी पांच दिसंबर को मतदान होगा। मुजफ्फरपुर के एमआईटी डिस्पैच केंद्र से सभी कर्मी और पुलिस पदाधिकारी को मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है। इस उपचुनाव में 18 उम्मीदवार खड़े हैं। तिरहुत प्रक्षेत्र के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिला के कल एक लाख 58 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग शाम चार बजे तक करेंगे। एमआईटी मुजफ्फरपुर में मतों की गिनती की जाएगी।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर कर्मी और पुलिस को रवाना कर दिया गया है। वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इसे तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 100 पुलिस पदाधिकारी और 450 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। प्रत्येक 10 बूथ पर क्यूआरटी की तैनाती की गई है। बाइक दस्ता के साथ व्रज गृह की सुरक्षा के लिए भी तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े : JDU प्रत्याशी अभिषेक झा ने किया नामांकन, NDA का शक्ति प्रदर्शन
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट