15 हजार रुपये के साथ सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को पकड़ा
धनबाद : केस डायरी लिखने के लिए दारोगा ने मांगी थी रकम- जिले के
सरकारी कर्मियों का में रिश्वत का प्रचलन इन दोनों बढ़ गया है.
जिसकी शिकायत मिलने पर समय-समय पर एसीबी की टीम कार्रवाई भी करती है.
ऐसा ही एक मामला सोमवार की सुबह सामने आया. जिसमें जिले के लोयाबाद थाना में पदस्थापित एसआई निलेश कुमार सिंह ने एक काउंटर केस में वादी संजेश कुमार चौहान से केस डायरी लिखने के एवज में 50 हजार रुपये के रिश्वत की मांग की.
सुनियोजित ढंग से एसीबी ने की घेराबंदी
जिसकी सूचना वादी ने एसीबी के धनबाद कार्यालय को दिया. जहां से एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने सुनियोजित ढंग से घेराबंदी की. जिसमें एसआई निलेश कुमार सिंह फंस कर गिरफ्तार हो गया. सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह ने वादी संजेश कुमार चौहान को धनबाद कोर्ट परिसर के समीप बुलाया. जहां पर सब इंस्पेक्टर ने वादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लिया. जिसके उपरांत एसीबी ने छापेमारी कर 15 हजार रुपये के साथ सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया. मामले की जांच पड़ताल करने के लिए गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर को लेकर एसीबी की टीम धनबाद कार्यालय चली गई. जहां पर रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर से पूछताछ चल रही है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights