हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ रोड महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू लाइन होटल सिंहपुर के निकट ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दादा पोता को कुचल दिया। जिसमें दादा की मौत हो गई और पोता घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बिशनपुर बेझा निवासी 65 वर्षीय मिश्री राम बताया गया।
दादा पोता के साथ कुछ काम के लिए जा रहे थे, ट्रैक्टर ने मार दिया धक्का
घटना के संबंध में बताया गया कि मिश्री राम अपने पोता के साथ साइकिल से कुछ काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उनका पोता घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्रवधू पूनम देवी ने बताया कि उनके ससुर अपने पुत्र के साथ साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी देखें :
मृतक के परिवार वालों के द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी – महुआ थानाध्यक्ष
इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के परिवार वालों के द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : दो जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प…
दिवेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights