Thursday, July 10, 2025

Related Posts

2 जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प

हाजीपुर/मोतिहारी : खबर वैशाली से है जहां हाजीपुर के करबला में कल यानी छह जुलाई को मुहर्रम पर्व के दौरान दो तजिया जुलूस आपस में भीड़ गए। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और दोनों एक-दूसरे पर पत्थर से हमला करते रहे। जिससे भगदड़ मच गई। इस पत्थरबाजी में दोनों तरफ के कई लोग चोटिल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और मामले को शांत करवाया।

2 जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प

घटना के बाद घटनास्थल पर SDPO और SDM पहुंचे और स्थिति का लिया जायजा

हालांकि एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार और एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल ने मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ। इस बारे में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बिदुपुर से दो जुलूस करबला पहुंचा था जहां अखाड़ा लहेलने को लेकर दोनों गुट में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो जुलूस के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे और पत्थरबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि स्थिति को संभाल लिया गया है और हालात नियंत्रण में है।

ताजिया DJ ट्रॉली से युवक की मौत

आपको बता दें कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 सदर थाना क्षेत्र के दिघी ओवरब्रिज के निकट ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे ट्रॉली से दबकर मौत हो गई। मृतक काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर देवरिया निवासी मोहम्मद अब्बास के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जब्बार था।

2 जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प
ताजिया DJ ट्रॉली से युवक की मौत

10 साल का बच्चा ताजिया जुलूस देखने के लिए घर से निकला था

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का 10 साल का पुत्र ताजिया जुलूस देखने के लिए घर से निकला था। युवक अपने पुत्र को खोजने के लिए आया इसी दौरान ओवरब्रिज के निकट डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से वह घायल हो गया। इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस हमारे क्षेत्र से निकला था। ओवर ब्रिज के निकट या हादसा हुआ है। मृतक दौलतपुर देवरिया का रहने वाला बताया गया।

मोतिहारी में 2 समुदाय के बीच में कोई हिंसक झड़प और मारपीट में एक युवक की मौत

मोतिहारी के मेंहसी के कोठिया बाजार के पास दो समुदाय के बीच में कोई हिंसक झड़प और मारपीट में एक युवक अजय यादव की मौत जबकि दो घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि कल मुहर्रम का पर्व था। कुछ मुस्लिम युवकों का पहले से ही गांव के दूसरे समुदाय के लोगों से कुछ विवाद था। इस विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। जिससे तलवार लगने से अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो को हिरासत में ले लिया है। साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है।

2 जुलूस आपस में भिड़े, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, अखाड़ा खेलने को लेकर हुई झड़प
मोतिहारी में 2 समुदाय के बीच में कोई हिंसक झड़प और मारपीट में एक युवक की मौत

एक समुदाय के लोगों ने युवक पर हमला कर दिया, जिसकी मौत हो गई – पुलिस

बताया जाता है कि मेहसी के कोठिया गांव के विपिन बैठा ने पहले से ही थाना में आवेदन दिया था। इस विवाद का बदला लेने के लिए एक समुदाय के लोगों ने आज युवक पर हमला कर दिया जिसमें अजय यादव की मौत हो गई है। वहीं अन्य घायल हो गए हैं। जिनका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर चल रहा है। वहीं डीएम और एसपी के साथ एसडीपीओ और पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। मुख्य अभियुक्त सहित कुल 12 की गिरफ्तारी हो चुकी है और छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े : ताजिया जुलूस के दौरान बस ने 2 लोगों को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने बस में…

दिवेश कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट