SUPAUL में आपराधिक घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

SUPAUL

सुपौल: सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र इलाके में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से सिमराही बाजार के आम लोग और व्यापारी दहशत में है। इसके विरोध में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आज एक दिवसीय बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों ने सिमराही बाजार को बंद कर पुलिस प्रशासन से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है।

प्रदर्शनकारी व्यापारियों का आरोप है कि दो दिन पहले एक मोबाइल दुकानदार की संदिग्ध मौत हो गई। परिजन उसे हत्या मान रहे हैं। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कल रात कुछ बदमाशों ने एक महिला पर हथियार तान दिया। इस तरह लगातार आपराधिक घटनाओं से सिमराही बाजार के लोग और व्यापारी दहशत में है।

आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज तमाम व्यापारियों ने एक बैठक की और एक दिवसीय बाजार बंद का निर्णय लेकर बाजार को बंद कर दिया। आलम यह है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार की तमाम दुकान आज बंद है और व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है। साथ ही अल्टीमेटम भी दिया की जल्द ही आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ARARIA में अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

SUPAUL SUPAUL SUPAUL

SUPAUL

Share with family and friends: