Kolebira: कोलेबिरा गांगुटोली मुख्य मार्ग पर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक की घटनास्थल पर ही मौत और एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Kolebira: हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के श्री कोंडेकरा गांव के चार युवक कलेश्वर सिंह पिता प्रभु सिंह, विकास चिक बड़ाइक पिता सुरेश बड़ाइक, दीपक तिग्गा पिता जकरियस तिग्गा और रोहित किंडो पिता इरबिन किड़ो चारों युवक मोटरसाइकिल से कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आए थे और लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Kolebira: घायल सदर अस्पताल के लिए रेफर
वहीं रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा टेम्पो से कोलेबिरा सीएचसी लाया गया, जहां घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया है। सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस प्रशासन तीनों शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना से श्री कोंडेकरा गांव में मातम का माहौल है। सूचना मिलते ही उनके परिजन और गांव के स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे।
Highlights