छपरा में दर्दनाक हादसा : दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
छपरा : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के समीप शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतकों में तीन बच्चे और एक बुजूर्ग
मृतकों में तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। मृतकों की पहचान 3 वर्षीय तेजाश, 4 वर्षीय अध्याय, 7 माह की गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों की पहचान अमित कुमार, अमीषा और अंजलि के रूप में हुई है, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

ठंढ से बचने के लिये कमरे में जलाई थी अंगीठी
परिजनों के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण परिवार के सभी सदस्य एक ही कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी/वोरसी जलाकर रखी गई थी। देर रात अंगीठी जलती रह गई, जिससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई और ऑक्सीजन का स्तर तेजी से कम हो गया। इसी दौरान सभी लोग गहरी नींद में थे।
सुबह जब एक सदस्य को छटपटाहट महसूस हुई तो उसने किसी तरह उठकर दरवाजा खोला और बाहर निकलने की कोशिश की। हल्की जान आने के बाद जब उसने अन्य लोगों को जगाने का प्रयास किया तो चार लोग नहीं उठ सके।
आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया
आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृत बुजुर्ग महिला कमलावती देवी हाल ही में बनारस से अपने परिजनों के यहां आई हुई थीं। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे, विशेष सावधानी बरतने का दिया निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे हैं । पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Also Read : Chapra: थाना परिसर में गाड़ी से दबकर रसोइया की मौत, निजी ड्राइवर और सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights

