मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में मतदानकर्मियों का रोल काफी अहम होता है। मतदानकर्मी विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मी होते हैं ऐसे में उन्हें मतदान से संबंधित क्रियाकलापों का प्रशिक्षण देना आवश्यक होता है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के केंद्रीय विद्यालय में चल रहा है।
Highlights
यह भी पढ़ें- ‘पहले मतदान फिर जलपान’, MADHEPURA DM ने दिलाई शपथ
प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को ईवीएम, बीयू, सीयू और वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है साथ ही मतदाता रजिस्टर में मॉक पोलिंग, सीलिंग समेत अन्य कामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मामले में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रशिक्षणरत मतदानकर्मियों को कई अहम निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- SUPAUL में गेहूं खेत में मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले चुनाव के मद्देनजर 32000 कर्मियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जा रही है। मतदान के बाद पुलिस अभिरक्षा में ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित तरीके से मतगणना केंद्र पर लाने और काउंटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए कर्मियों को एक पुस्तक भी मुहैया कराइ जा रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
MUZAFFARPUR
MUZAFFARPURMUZAFFARPURMUZAFFARPUR