पटना : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामदल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं। इन दोनों के साथ सीपीआई के बड़े नेता डी राजा और सीपीआई के महासचिव दीपांकर दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, पप्पू यादव सहित महागठबंधन के बड़े नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर चक्का जाम में भाग लिया है।
पूर्णिया सांसद पप्पू के समर्थकों ने आरएन साह चौक पर चक्का जामकर कर रहे हैं प्रदर्शन
आज समुचे बिहार में इंडिया गठबंधन के आवाहन पर संपूर्ण बिहार बंदी का आवाहन किया गया। इस बीच बिहार बंदी को लेकर पूर्णिया में बंदी का असर देखने को मिल रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने आरएन साह चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों का एक ही मांग है कि चुनाव आयोग के द्वारा जो भी फैसला लिया गया है उसे पर पूर्ण विचार करें और उसे वापस ले। गरीबों का हक करने का प्रयास किया जा रहा है जो कभी सफल नहीं होने देंगे। पहले सरकार नोटबंदी कर गरीबों को परेशान करने का काम किया। वहीं अब वोटबंदी कर गरीबों को मतदान से भी वंचित करना चाहते हैं। आगे पप्पू यादव के समर्थकों ने कहा कि पप्पू यादव जैसे लोग जब तक रहेंगे तब तक सरकार की मनमानी नहीं होने दी जाएगी। किसी भी गरीबों का हक नहीं मारा जाएगा।
बांका में महागठबंधन के बिहार बंद का दिखा असर, चौक-चौराहों पर सड़क जाम
बांका जिले में भी बिहार में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद का असर साफ दिखने लगा है। जगह-जगह चौक-चौराहों पर बस खड़ी कर सड़क को जाम कर दिया गया है। आम जनजीवन पर असर पड़ा है और यातायात ठप हो गया है। दुकान बंद करने के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हुई।
पटना सिटी क्षेत्र के दीदारगंज चौराहे पर दिखा बिहार बंद का असर
पटना सिटी क्षेत्र के दीदारगंज चौराहे पर भारी भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मतदाता सूची में हेराफेरी करने के विरोध में बिहार बंद के आह्वान पर आज दीदारगंज में राजद के द्वारा एवं पप्पू यादव समर्थक कांग्रेस के लोग तमाम लोग यहां सब सड़कों पर उतर गए हैं। आवागमन नहीं चल रहा है। आज जमकर विरोधी नारे लग रहे हैं। इसमें नाथू राय वार्ड नंबर-72 शमशाद अहमद, अजय यादव और बिंदा राय काफी समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर बैठे हैं। चुनाव आयोग का विरोध कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं। हमलोग दिल्ली को भी कुच करेंगे। दिल्ली को भी बंद करेंगे। आवागमन ठप करके यहां पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।
खगड़िया जिला के राजेंद्र चौक और NH-31 पर राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर नारेबाजी किया
मतदाता पुनर्निरीक्षण के विरोध में खगड़िया जिला के राजेंद्र चौक और एनएच-31 पर राजद कार्यकर्ताओं ने जामकर नारेबाजी किया गया। जिला राजद के नेता और कांग्रेस माले सभी के नेता ने एक साथ मिलकर सड़क जामकर नारेबाजी किया गया। खगड़िया में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने किया और एनएच-31 घंटों जाम रखा। खगड़िया जिले में घूम-घूमकर बिहार बंदी को सफल बनाया।
आरा में बिहार बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को रोका
आरा रेलवे स्टेशन पर मतदान पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ महागठबंधन की ओर से बिहार बैंड का असर देखने को मिला। जहां एक और आरा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के नेता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर उतरकर फरक्का ट्रेन रोक और बिहार बंद के समर्थन में नरेबाजी की। फरक्का ट्रेन पटना से बक्सर की तरफ जा रही थी। तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर उतरकर उसे कुछ देर के लिए रोका। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस प्रदर्शनकारियों को जल्द हटाया और परिचालन शुरू कराया।
बिहार बंद का भागलपुर में बीच सड़क पर बैठे महागठबंधन के कार्यकर्ता और किया चक्का जाम
वोटर वेरीफिकेशन नियम के विरोध में आज महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इसके तहत भागलपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया है। भागलपुर के स्टेशन चौक, उल्टा पुल और गोरहट्टा चॉक पर कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर गाड़ियों के आवाजाही पर रोक लगा दिए हैं। विपक्ष का कहना है कि वोटर्स का नाम काटने के लिए साजिश की जा रही है जिसका हम लोग विरोध करते हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गई है। लोगों को इस बिहार बंद से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गयाजी में दिखा बिहार बंद का असर, जगह-जगह पर चक्का जाम
वोटर लिस्ट मामले पर बिहार में संग्राम छिड़ा है। वोटर लिस्ट में संशोधन और सुधार को लेकर बिहार में विपक्षी दलों का हल्ला बोल वोटर लिस्ट में सुधार के बहाने संग्राम छिड़ चुका है। वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में मजदूरों का चक्का जाम लेबर लॉ पर भारत बंद आज आह्वान पर बिहार सहित पूरे देश में बंद के समर्थन में विपक्षी दल सड़कों पर उतर चुके हैं। आज के बंद का व्यापक असर बिहार के गयाजी में देखने को मिल रहा है।
RJD सहित यूपीए के घटक दलों द्वारा बंद के समर्थन में सड़कों पर नारेबाजी
राजद सहित यूपीए के घटक दलों द्वारा बंद के समर्थन में सड़कों पर नारेबाजी की। प्रतिष्ठानों को जबरन बंद करने तथा सड़कों पर दिनचर्या के लिए आते जाते लोगों को जबरन घर में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आज अहले सुबह से ही गयाजी के प्रमुख सड़कों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। छोटी-मोटी खोमाचा लगाने वाले और रेहड़ी पर बेचने वाले लोगों में खौफ का व्यापक का असर देखने को मिल रहा है। बंद समर्थकों द्वारा लाठी, डंडे झंडा बैनर जैसे सामान लेकर खुल्लम-खुल्ला सड़कों पर बंद करने के लिए धमकाते दिख रहे हैं। आने जाने वाले लोग भी इस खौफ के कारण सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं। गया के रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, सहित सभी आवागमन के संसाधनों पर इसका व्यापक असर है।
यह भी देखें :
छपरा में भी तेजस्वी के आह्वान पर मतदाता सूची गहन पुनिरक्षण कार्य के विरोध में बिहार बंद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मतदाता सूची गहन पुनिरक्षण कार्य के विरोध में बिहार बंद का असर जिला मुख्यालय के नगर पालिका चौक पर देखने को मिला। जहां इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में बाजार बंद करने के लिए झंडा बैनर के साथ पहुचे और बाजार बंद कराया। साथ ही सड़कों पर चलने वाले वाहनों और रोका और सड़क जाम कर यातायात बाधित किया। विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी सड़कों पर सजग दिख रही। राजद विधायक जितेंद्र राय ने मतदाता गहन पुनःनिरिक्षण का विरोध जताया और चुनाव आयोग और सत्तासीन पार्टियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यह मतदान से गरीबों को रोकने वाला कदम बताकर इसे वापस लेने की मांग की।
महागठबंधन के भारत-बिहार बंद के आहवान का मोकामा में व्यापक असर रहा
ट्रेड यूनियनों और महागठबंधन के भारत-बिहार बंद के आहवान का मोकामा में व्यापक असर रहा। सुबह से ही शहर की सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। हर तरफ बंद काफी असरदार देखा गया। घोसवरी में भी बंद सफल रहा। मोकामा और घोसवरी में बंद को सफल बनाने के लिए रालोजपा नेता कन्हैया सिंह, राजद नेता राजू कुमार, प्रहलाद राम और कांग्रेस के विनोद रजक के नेतृत्व में आंदोलनकारी सड़क पर उतरे और पूरे शहर को घूम-घूमकर बंद कराया। बंद का इस इलाके में व्यापक असर रहा।
सीतामढ़ी में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला
सीतामढ़ी में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बंद समर्थकों के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और बंद को सफल बनने की कोशिश की। जगह-जगह बांस बल्ला और आगजनी कर राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। जिसकी वजह से सड़कों पर यातयात व्यवस्था खूब बाधित रही। महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला और उसे गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों के विरोधी बताया।
इंडी गठबंधन के आवाहन पर शांतिपूर्ण तरीके से सहरसा में बिहार बंद
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सहरसा में भी बुधवार को बिहार बंद के दौरान व्यापक असर देखने को मिला। इंडी गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह दुकान बंद कराकर जोरदार केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिषी विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सह पूर्व वीडियो गौतम कृष्ण ने बताया कि आज चुनाव आयोग के मनमानी के खिलाफ बिहार बंद का आवाहन किया गया है। मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर बीजेपी द्वारा साजिश और बहुत बड़ा सडयंत्र किया जा रहा है। इसको लेकर महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। आज हमलोग पूरे बिहार में चक्का जाम करने के लिए रोड पर उतरे हैं। सहरसा में दुकानदारों का बंदी में समर्थन प्राप्त हुआ है। सभी दुकानदार अपनी स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान बंद कर समर्थन दिया है। लोगों ने बता दिया है कि ये तानाशाही की जो सरकार है नरेंद्र मोदी का और उनके गठजोड़ की जो सरकार है जो लगातार हिटलर साही का फरमान जारी करता है। इससे आम अवाम परेसान है। इसलिए हमलोग आज नोटबंदी की तर्ज पर वोटबंदी जो है इसके खिलाफ हमलोग सड़क पर उतरे हैं।
बिहार बंद को लेकर नौबतपुर में लोगों ने NH-139 पथ को किया जाम
पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र में भी बिहार बंद का असर देखने को मिला। जहां महागठबंधन के नेताओंने राष्ट्रीय राजमार्ग-139 को जाम कर दिया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के तरफ से वोटर लिस्ट और गाना सूची को लेकर काम किया जाए जिसका विरोध विपक्ष जमकर कर रहा है। इसी को लेकर आज बिहार बंद का असर बिहार के कई हिस्सों में देखने को मिला है। लोगों ने कहा कि इस तरह से सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
सुपौल में भी बिहार बंद का व्यापक असर, कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराए जाने के विरोध में आज इंडी गठबंधन द्वारा बिहार बंद और चक्का जाम किया गया है। जिले भर के प्रखंड मुख्यालय बाजारों में भी इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर चक्का जाम कर किया है। यह तश्वीर सुपौल सदर बाजार का है जहां सुबह सबेरे से ही इंडी गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता सड़क पर उतड़ कर बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया है। जिसके चलते सुबह सबेरे अपने घरों से निकले राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बिहार बंद के बीच फंस जाने के कारण उलझते भी नजर आए। हालांकि इस दौरान पुलिस बलों की बड़ी संख्यां में तैनाती देखी जा रही है। वहीं बंद समर्थकों का कहना है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत एनडीए की सरकार द्वारा मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश की जा रही है, इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं।
नवादा में चक्का जाम, गठबंधन के लोगों ने सड़क पर उतरकर किया बिहार बंद
नवादा आज महागठबंधन के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया। महागठबंधन के कार्यकर्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची में छेड़छाड़ और गड़बड़ी करने के मद्देनजर आज महागठबंधन के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया। नवादा शहर के प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद करवाया। नवादा शहर के विजय बाजार में रोड कचहरी रोड सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे।
मधेपुरा में बिहार बंद का असर, राजद व पप्पू यादव एवं की दल के समर्थकों ने किया सड़क और रेल चक्का जाम
बिहार बंद के आह्वान पर मधेपुरा में राजद, कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों सहित कई दलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मधेपुरा जिलेभर में सड़क और रेल चक्का जाम कर दिया। बंद का काफी असर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां अधिकांश दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पक्षपातपूर्ण है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला है। राजद समर्थकों ने जिले के विभिन्न मुख्य सड़कों पर चक्का जाम कर यातायात को बाधित किया।
मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सहरसा से पूर्णिया जा रही डेमू ट्रेन को रोक कर घंटों प्रदर्शन किया
वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सहरसा से पूर्णिया जा रही डेमू ट्रेन को रोक कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को वापस नहीं लेता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान मधेपुरा में सुरक्षा व्यवस्था तो कड़ी रही, लेकिन जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। नेताओं ने इसे लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया और आंदोलन को आगे भी जारी रखने की बात कही।
कैमूर में भी विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बिहार बंद
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक द्वारा बिहार बंद के आवाहन पर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दिल्ली कोलकाता हाइवे एनएच-19 पर इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद कई यात्री वाहन और मॉल वाहक वाहन फंसे रहे। इस दौरान मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही एंबुलेंस एनएच-19 जाम के कारण एंबुलेंस को रस्ता बदलना पड़ा। सड़क जाम के दौरान अपनी बाइक पर बाल्टे में रखे दूध लेकर व्यापारी भी सड़क जाम में शामिल होते दिखाई दिए।
दिल्ली कोलकाता हाईवे जाम के दौरान राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा कि गैर लोकतांत्रिक फैसला वापस ले। गहन पुनरीक्षण हमलोग इसके पक्ष में हैं कि मतदाता सूची में शुद्धिकरण होना चाहिए लेकिन इसके तौर तरीके में षड्यंत्र की बु आ रही है। जाम में फंसे ट्रक चालक साजिद ने बताया कि गाड़ी में ब्लेड लोड है। मै पंजाब जा रहा हूं जाम लगा हुआ है। दुर्गावती में क्यों जाम लगा हुआ है कोई जानकारी नहीं है।
तेजस्वी यादव के आह्वान पर मुंगेर में भी दिखा बिहार बंद का असर
मतदाता पुनरीक्षण कार्य के नाम पर वोटर लिस्ट से गरीब वंचित शोषित लोगों को सूची से गायब करने की योजना केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिलकर कर रही है। इसके विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार बंद इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मुंगेर में भी देखने को मिला। बिहार बंद के दौरान सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क मार्ग को बाधित किया।सड़कों पर टायर जलाकर केंद्र सरकार एवं चुनाव आयोग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। बंदी का असर बाजार में तो देखने को मिला पर रेल में किसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जिला मुख्यालय में थोड़ी देर के लिए रेल परिचालन को बाधित किया गया पर रेल पुलिस एवं आरपीएफ के कड़ी चौकसी से रेल में ना के बराबर असर देखने को मिला। आम दिनों की तरह रेलवे परिचालन पूरी तरह सामान्य रूप से देखी गई। हालांकि ट्रेन से उतरकर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए थोड़ी परेशानी जरूर हुई। इधर बंदी के दौरान पुलिस प्रशासन की भी चौकसी सड़कों पर देखी गई। महागठबंधन का जाम कुल मिलाकर मुंगेर जिले में मिला जुला रहा।
बेतिया में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का दिखा असर
बेतिया जिले में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर बुधवार सुबह से जिले में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोआबाबू चौक से शुरू कर लालबज़ार, जनता सिनेमा चौक होते हुये शहर के प्रमुख चौराहों पर बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध जताया।
बंद के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे आवागमन बाधित हुआ है
आपको बात दें कि इसके चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे आवागमन बाधित हुआ है। वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी है और अधिकांश दुकानें बंद हैं। स्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर यातायात सुचारू कराने के प्रयास में जुटे हैं, ताकि आम जनता और यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो। रजत एमएलसी सौरभ कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट हो गई है जब तक मतदाता वेरीफिकेशन कानून सरकार वापस नहीं लेती है तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।
बिहार बंद का असर मुजफ्फरपुर में दिखा
चुनाव आयोग के मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद आह्वान को लेकर मुजफ्फरपुर जिला में बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। आम मतदाता ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा उठाया गया कदम बिल्कुल सही है। कइयों ने कहा कि कुछ माह पूर्व से शुरू किया जाना चाहिए था। चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर आम मतदाता में कितनी जानकारी और जागरूकता है।
लखीसराय में बिहार बंद का व्यापक दिखा असर
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ आज राज्य में इंडिया गठबंधन के बिहार बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। आज लखीसराय में इस बंद का प्रभाव साफ-साफ दिखाई दिया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुनरीक्षण एक साजिश है, जिसके तहत दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। सरकार की इस नीति से करोड़ों लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार वोट देने से वंचित हो सकते हैं।
सुल्तानगंज में सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर बिहार बंद में लिया भाग
इसी के विरोध में महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के सुलतानगंज प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने की। कार्यकर्ताओं ने भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग-80 को जामकर दिया। सभी कार्यकर्ता व नेता सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम करने के दौरान काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गया। पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। नगर भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सभी बैंक स्कूल प्रखंड कार्यालय को भी बंद से प्रभावित किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल को सुल्तानगंज शहर में बंद को लेकर तैनात किया गया था। बिहार बंद को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे।
मधुबनी में चक्का जाम, महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मधुबनी में ट्रेन रोक और रेलवे स्टेशन चौक को जाम कर दिया। जिस कारण मधुबनी दरभंगा मुख्य सड़क घंटों बाधित कर दिया। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस एवं जयनगर सियालदह जयनगर को 10 मिनट तक रोका गया। नेताओं ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को रोकने की मांग की।
मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, बक्सर में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर बक्सर में भी दिखा। सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बैठकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदाता सूची की प्रक्रिया को अव्यवस्थित और पक्षपातपूर्ण बताया। बंद के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा फिर कुछ घंटे बाद शहर के बाजारों का स्थिति सामान्य हो गया।
बिहटा में इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद
आज यानी नौ जुलाई 2025 को राजद (बिहटा) द्वारा एक जुलूस निकाला गया। यह इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद के समर्थन में था। बंद का मुख्य कारण मतदाता सूची की दोबारा जांच और ट्रेड यूनियन के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में था। यह आरोप लगाया है कि सरकार गरीब लोगों के मतदान के अधिकारों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने ‘मतधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे भी दिए हैं।
बेगूसराय में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर महागठबंधन के लोगों ने सड़क और रेल मार्ग पर किया जोरदार प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य पिछले एक महीने से युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है। इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध अब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय में भी आज चक्का जाम का खासा असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा माले, कांग्रेस एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अन्य वाम दलों ने चक्का जाम को लेकर बेगूसराय के सड़कों उतारकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं
वहीं कई जगहों पर सड़क जाम कर चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने सरकार और चुनाव आयोग से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का मांग किया है। और साथ ही साथ आरोप लगाया है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है ,ताकि बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया जाए। बेगूसराय सहित कई इलाकों में बिहार बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट पर संग्राम, बिहार में चक्का जाम, पटना की सड़कों पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, डी राजा और दीपांकर भटाचार्य…
श्याम नंदन, दीपक कुमार, उमेश चौबे, राजीव कुमार, नेहा गुप्ता, राजीव रंजन, आशीष कुमार, मनोरंजन पाठक, विकाश कुमार, अमित कुमार, राजीव झा, अवनीश कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, रमण कुमार, केएम राज, दीपक कुमार, संतोष कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, श्वेतांबर कुमार झा, अमर कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, अजय शास्त्री और देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights