पाकुड़ः पाकुड़ में गिट्टी लदे ट्रेलर ने दो लोगों को रौंद दिया है, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। यह घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगापाड़ा-महेशपुर मुख्य सड़क बिंदाडीह गांव के पास घटी है।
शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिरणपुर पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
Highlights