धनबाद में परिवहन विभाग ने बालू-पत्थर लदे चार वाहन को किया जब्त

धनबाद

धनबाद. जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अनफिट वाहनों के माध्यम से अवैध बालू एवं पत्थर कारोबार के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। इस दौरान MVI ने चार वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में से तीन में बालू एवं पत्थर लोड था, जबकि एक वाहन में सीमेंट लदा हुआ था।

वहीं DTO दिवाकर सी द्विवेदी ने इसे रेगुलर कार्रवाई बताते हुए कहा कि वैसे वाहन जो बगैर वैध कागजातों के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। अथवा उन पर अवैध तरीके से ट्रांसपोर्टिंग हो रही है। साथ ही वैसे वाहन, जिनमें बगैर कागजात बालू पत्थर एवं अन्य सामग्री ट्रांसपोर्टिंग हो रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई MVI अभय कुमार के द्वारा की गयी है। उन्होंने यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जब्त बालू पत्थर के कागजातों की जांच के लिए खनन विभाग को लिखा गया है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: