रांची: राजधानी शहर में हरी सब्जियों के दाम बेहद उच्च हो गए हैं, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। टमाटर के अलावा कद्दू, करेला, झींगली, परवल, भिंडी जैसी सभी सब्जियों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। कई कारोबारी और ग्राहक इस समस्या से परेशान हैं, क्योंकि इसके कारण उनके बजट पर बड़ा असर पड़ रहा है। सब्जी कारोबारियों ने बताया है कि किसान अपने खेतों में सब्जियों को महंगे दामों पर छोड़ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें भी महंगे दामों में सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं।
इस समस्या का कारण है अचानक होने वाली अत्यधिक बारिश, जिसके कारण खेतों में उगाई गई सभी सब्जियां नुकसान हो गई हैं। गर्मियों में उगाई गई फसल भी वर्तमान में ही बाजार में मिल रही है। इसके अलावा, जो फसल अभी काटी जाने की प्रतीक्षा कर रही थी, उसमें भी बारिश के कारण नुकसान हो गई है। किसानों ने बताया है कि अब नई सब्जियां बाड़ी में ही उगाई जाएंगी और उनके खेतों में उनकी सुरक्षा के लिए क्यारी बनाई जाएगी। हालांकि, वर्तमान में उगाई गई सब्जियों के लिए ऐसा नहीं हो रहा है, जिसके कारण उनके खेतों में सब्जियां खराब हो रही हैं।
खरीदारों ने बताया है कि सब्जियों के दाम में अनुपातिक वृद्धि के कारण उनके लिए सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है। आम यदि 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, तो हरी सब्जियों के दाम 50 से 60 रुपए प्रति किलो हैं। कारोबारियों ने बताया है कि सब्जियों के दाम अभी कुछ दिनों तक बढ़ते रहेंगे। इसके कारण सब्जी बाजारों में सब्जी की कम मात्रा देखी जा रही है, क्योंकि सब्जी खरीदने वालों की संख्या में अस्थायी कमी हुई है। अब लोगों को इंतजार है कि सब्जियों के दाम में जल्दी से कमी आए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और वे फिर से स्वादिष्ट सब्जियों का आनंद ले सकें।