Highlights
जंगल से नवजात बरामद, आदिवासी महिला ने लिया गोद

Bermo-जंगल से नवजात बरामद- चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली जंगल में सड़क किनारे एक झाड़ी से नवजात बच्ची मिली है. बताया जा रहा है कि संतोष कुमार हेंब्रम सुबह-सुबह जंगल के रास्ते पेटरवार ड्यूटी पर जा रहे थें, इस बीच उन्हे एक नवजात के रोने की आवाज आई. नवजात की आवाज सुन कर वह इधर-उधर देखने लगे. तभी उनकी नजर झाड़ी में पड़ी एक बच्ची पर पड़ी.
संतोष की पत्नी नवजात को ले गयी घर
इसके बाद संतोष ने अपने पत्नी को फोन लगाया और सारी बात बताई, नवजात रहने की खबर मिलते ही संतोष की पत्नी भी पहुंची और खुशी-खुशी बच्ची को लेकर अपना घर चली गयी. जब इस मामले की जानकारी स्थानीय थाना मिली तो उसने संतोष का घर पर आकर नवजात को देखा और इस दंपति को बच्ची का देखभाल करने को कहा. संतोष की पत्नी इस उपहार से फुले नहीं समा रही.
बेरमो मनोज कुमार
इसे भी जरुर देंखे-