पटना : अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए कारसेवकों को आज पटना के शहीद कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं के द्वारा सभी शहीद कारसेवकों को उनके तस्वीर के आगे कैंडल जलाकर एवं पुष्पमाला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। यह देशवासी एवं सभी सनातनी के लिए गौरव का विषय है। इस दिन का इंतजार लगभग 450 सौ वर्षो से सनातनी कर रहे हैं लेकिन यह दिन अब आया। लेकिन यह तभी संभव हो पाया है जब इस मंदिर निर्माण के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दे दिया और सर्वस्व निछावर कर दिया।
पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए कारसेवकों की बलिदान देश नहीं भुला है। उन शहीदों को आज हम सभी नमन करते हैं, उनका बलिदान इस मंदिर के लिए भूले नहीं भुलाया जा सकता। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के लीगल सेल के प्रदेश सहसंयोजक रजनीश कुमार तिवारी, रवि यादव, अनिल साहनी, अमित सिंह एमी और चंदन कुमार इत्यादि राम भक्तों ने हिस्सा लिया।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट