Ranchi-नीतीश को कमंडल लेकर हरिद्वार जाने की सलाह- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार के सियासी सफर को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की देन बताया है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद ने जिंदा रखा है. यह लालू यादव की ही देन है कि वह अभी मुख्यमंत्री बने हुए है. भाजपा वाले जिस प्रकार आज उन्हे परेशान कर रहे हैं, अब उनके सामने एक ही रास्ता है कि वह कमंडल लेकर हरिद्वार की यात्रा पर चले जाएं.
यही नहीं देश में भाजपा के रथ को रोकने लिए तेज प्रताप यादव ने सभी समाजवादी विचारधारा जमातों को एक प्लेटफार्म पर आने का न्योता दिया. इसके साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए जरुरी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसका नेतृत्व करें. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के सवाल पर कहा कि हर पार्टी में महिलाओं को उचित भागीदारी मिलना चाहिए, इसके लिए जरुरी है कि सभी दल अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाये. यहां बता दें कि यह वही तेज प्रताप यादव हैं जिन्होने कुछ दिन पहले ही ‘In Nitish ucle’ का बोर्ड लगाया था. जिसके बाद ही तेजस्वी और नीतीश के बर्फ बने रिश्तों में गर्माहट आयी थी.और दावत-ए- ईद का दौर शुरु हुआ था, लेकिन अचानक अब तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार जाने की सलाह देने लगें है.
जलेश्वर महतो को मानसिक इलाज की जरूरत- ढुलू महतो
मांझी के बयान पर फिर बैकफुट पर बिहार सरकार, जदयू ने सीएम नीतीश से बात करने की दी सलाह
एम्स में ही होगा लालू का इलाज, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वापस गए एम्स
एक दिन पूरा सोरेन परिवार सलाखों के अन्दर होगा-बाबूलाल मरांडी
मीसा भारती पर राजद में सस्पेंस कायम, तेजस्वी यादव ने कहा पार्लियामेंट्री बोर्ड में होगा फैसला