गढ़वा के बेलचंपा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो घर में जा घुसी, चार लोगों की मौत, सभी पलामू लौट रहे थे, पुलिस जांच में जुटी
Truck Accident रांची: गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बेलचंपा गांव के पास देर रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नरेंद्र कुमार, जितेन्द्र पासवान, बादल पासवान और विक्की पासवान के रूप में हुई है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
Key Highlights
बेलचंपा गांव के पास ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर
स्कॉर्पियो घर में घुसी, चार लोगों की मौके पर मौत
सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे
यूपी बॉर्डर से पलामू लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस ने जांच शुरू की, ट्रक चालक की तलाश जारी
Truck Accident:यूपी बॉर्डर से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बिलासपुर गांव में एक रिश्तेदार के घर से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। देर रात वे पलामू जिले के पाण्डु थाना क्षेत्र और विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और स्कॉर्पियो दोनों की गति काफी अधिक थी, जिससे टक्कर बेहद भयावह हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे चालक को संभलने का मौका नहीं मिला।
Truck Accident:पुलिस जांच में जुटी, ट्रक की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार ट्रक की पहचान व तलाश की जा रही है।
इधर, झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
Highlights

