भोजपुर: बिहार में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामले में भोजपुर मद्य निषेध के द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध सहायक आयुक्त रजनीश को उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब पटना ले जाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गजराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बामपाली मोड़ के समीप बक्सर पटना हाईवे पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की गई।
यह भी पढ़ें – पहाड़ काट कर रास्ता तो बना दिया लेकिन दशरथ मांझी के परिवार के पास नहीं अपना घर, अब इस नेता ने दिखाई…
इसी दौरान एक ट्रक की जांच के दौरान उसमे विभिन्न ब्रांड के करीब 1471.92 लीटर शराब और बियर बरामद की गई। ट्रक के चालक मनेर निवासी सुनील कुमार और सह चालक पटना के अकिलपुर थाना क्षेत्र के हरदी छपरा निवासी विक्कू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत करीब 16 लाख रूपये है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– अजीत पवार सिर्फ नेता नहीं बल्कि प्रेरणा हैं, यूपी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

