Thursday, July 10, 2025

Related Posts

ट्रक ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को कुचला, मौत

नालंदा : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार को कुचल दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनके सहयोगी चिकित्सको ने बताया कि डॉक्टर सुनील भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नवादा जिले के ओढ़नपुर में पदस्थापित थे, इनका पदस्थापन 2022 में हुआ था।

ट्रक ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को कुचला, मौत

डॉ. सुनील मोटरसाइकिल से नवादा के ओढ़नपुर से दीपनगर के वास्तु विहार लौट रहे थे

आपको बता दें कि डॉ. सुनील कल देर शाम अपने मोटरसाइकिल से नवादा के ओढ़नपुर से दीपनगर के वास्तु विहार लौट रहे थे। इसी दौरान राणा बीघा के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। पशु चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा जिले के रहने वाले थे और वह वर्तमान में दीपनगर के वास्तु विहार में रह रहे थे। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं चिकित्सा जगत में भी शौक की लहर देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़े : दो बाइक की टक्कर में पांच युवक घायल…

यह भी देखें :

मिथुन कुमार की रिपोर्ट