Koderma: सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत, कई घायल

Koderma: जेजे कॉलेज के पास गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कॉलेज के पास सड़क पर खडे एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में एक ऑटो को टक्कर मारते हुए पेड़ में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक के चालक बोकारो निवासी जितेंद्र कुमार की ट्रक के केबिन में दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रक का उपचालक लक्ष्मण रजक पिता आनंद किशोर रजक बोकारो निवासी घायल हो गया।

Koderma: हादसे में ट्रक चालक की मौत

वहीं ई-रिक्शा के चालक सागर कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ईलाज जारी है। दूसरी तरफ ई-रिक्शा और ऑटो में सवार दामोदर राम, विमला देवी, हरीश वर्मा और रणधीर कुमार घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों कि माने तो घटनास्थल से करीब सौ मीटर पहले ही सड़क किनारे कॉलेज के साइड ई-रिक्शा खड़ा था, जो मामूली रूप से ट्रक की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ई-रिक्शा और सड़क किनारे खड़े विद्यार्थियों को बचाने की चक्कर में अनियंत्रित हो गया और दूसरे साइड खड़े ऑटो से टकरा गया और उसके बाद पेड़ से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने अपनी जान गवां दी। लोगों ने बताया कि कॉलेज से निकलने वाले विद्यार्थियों के इंतेजार में तकरीन एक दर्जन ई-रिक्शा सड़क पर और किनारे खड़े थे।

Koderma: रांची-पटना मुख्यमार्ग पर लगा जाम

लोगों ने बताया कि अगर पेड़ से ट्रक नहीं टकराया होता तो सड़क किनारे कई लोग भी इसकी चपेट में आ जाते। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कोयले का डस्ट लेकर झुमरीतिलैया से कोडरमा की तरफ जा रहा था। इधर, घटना के कारण रांची-पटना मुख्यमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था, जिसे मौके पर पहुंची कोडरमा थाना पुलिस ने हटाया।

कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img