आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाड़पोखर गांव के पास आरा-मोहनिया फोरलेन पथ पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आरा की ओर जा रही सवारी बस में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें 15 लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना जगदीशपुर थाना पुलिस और डायल-112 को दी।

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक कृष्ण कुमार ने 3 एंबुलेंस मौके पर भेजी
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक कृष्ण कुमार ने तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और सभी को अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर (जगदीशपुर) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मालियाबाग से यात्रियों को लेकर आरा जा रही थी। इसी दौरान हाड़पोखर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर फंस गई।
यह भी देखें :
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे
आपको बता दें कि हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घायल यात्रियों ने बताया कि वे इलाज कराने और रिश्तेदारों से मिलने आरा एवं पटना जा रहे थे। हादसे के बाद कई यात्रियों ने फोन कर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन के बीच व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को किया रवाना…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights




































