रांचीः JSSC CGL पेपर लीक में हो रही गड़बड़ी को लेकर राज्यभर के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसको लेकर अब झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो ने चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए एक मार्च को आयोजित डिजिटल एक्स ट्विटर अभियान को शिक्षक और छात्रों के निवेदन पर तिथि और हैश टैग में परिवर्तन किया गया है।
एक मार्च को होने वाला यह आयोजन अब 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को समय सुबह 10 बजे से शुरू किया जायेगा। हैशटैग #justice_jssc_students के जगह #conduct_jssc_fair_exams तथा #नौकरी_ नहीं_ तो_ बदलेंगे_ झारखण्ड_ सरकार, जो शिक्षकों के सहमति से चल रहा था वही होगा।
ज्यादा से ज्यादा ट्वीट, री-ट्वीट करने का अपील
मौके पर देवेन्द्र नाथ झारखंड के सभी छात्र, अभिभावक और शिक्षक गण को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट, री-ट्वीट करने का अपील किया है। ट्विटर अभियान के माध्यम से सरकार से मुख्य मांग है कि JSSC CGL परीक्षा का संचालन करने वाली भ्रष्ट एजेंसी को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करके नई विश्वसनीय एजेंसी को हायर किया जाए।
ये भी पढ़ें-जनसंचार विभाग की नेहा नंदिनी को मिला स्वर्ण पदक
तत्काल CGL समेत JSSC के अन्य परीक्षाओं का भी संचालन किया जाये। JSSC के कचड़ा का सम्पूर्ण सफाई के लिए इसकी स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई से कराया जाये तथा 31 जनवरी को निर्दोष छात्रों पर नामकुम थाना में दर्ज एफआईआर कांड संख्या 46/2024 को निरस्त किया जाये।