Sunday, September 28, 2025

Related Posts

निरसा में महिला की हत्या का खुलासा, मामले में दो गिरफ्तार

निरसा/धनबाद. बीते लगभग दो माह पूर्व निरसा अनुमंडल के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सियारकनाली रेलवे लाइन के समीप घायल अवस्था में मिली महिला के हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

निरसा में महिला की हत्या का खुलासा

इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने शुक्रवार को मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई 2024 को गलफरबाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि सियारकनाली रेलवे लाइन समीप अधमरा स्थिति में एक महिला पड़ी हुई है। उसी सूचना पर गलफरबाड़ी पुलिस द्वारा महिला को इलाज हेतु धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था, जहां उसकी मौत तीन दिन बाद 27 मई को हो गयी थी।

तब तक महिला अज्ञात थी। सोशल मीडिया के सहयोग से महिला का पता लगाया गया। महिला की पहचान कालूबथान निवासी अफसाना खातून के रूप में हुई। उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाकर मामले की जांच शुरू हुई, जिसमें पता चला की महिला तलाक शुदा थी। उसका प्रेम प्रसंग शाहाबुद्दीन अंसारी के साथ चल रहा था।

पैसे की लालच में शाहाबुद्दीन अपने दोस्त रब्बानी अंसारी को होंड़ा मोटरसाईकिल से लेकर सियारकनाली पहुंचा। जहां रेलवे लाइन किनारे अफसाना से दो लाख छबिस हजार छीन कर ह्त्या करने का प्रयास किया गया। साथ ही दोनों ने पैसों को आधा आधा बांट लिए। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है। उसके पास से मोटरसाइकिल एवं एक आईटेल का मोबाइल, जो की महिला का था, उसे तालाब से जब्त किया गया है।

निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe