PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने का जिम्मा दिया गया है पुलिस को लेकिन क्या हो जब पुलिस खुद ही शराबी और अवैध शराब का कारोबारी बन जाये। ऐसा ही मामला देखने को मिला राजधानी PATNA में जहां बिहार पुलिस के एक हवलदार को शराब पीना भारी पड़ गया और उसे अपने ही सहकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं शराबी पुलिसकर्मी के पास से पुलिस ने करीब 70.75 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। हवलदार के साथ ही उसका एक सहकर्मी राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
Highlights
जदयू नेता की बेटी लड़ेगी चिराग की पार्टी से लोकसभा चुनाव, जानें कौन है…
दोनों के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कर दोनों को को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार हवलदार मैं चौधरी सीवान का रहने वाला है जबकि राजू रानी तालाब का। दोनों को पुलिस ने बांसघाट दियारा से गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी तभी बांसघाट दियारा पहुंची थी तो एक मचान पर दोनों पुलिसकर्मी बैठ कर शराब पीते हुए मिले वहीं अन्य कारोबारी भाग निकले। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब भी बरामद की है।
शराब बरामदगी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हवलदार भी शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त थे। पुलिस होने की आड़ में शराब का धंधा करते थे। इधर, गिरफ्तारी के बाद हवलदार मनन चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उस पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। इस मामले में मनन चौधरी बर्खास्त भी किये जा सकते हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि देसी शराब के साथ हवलदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/