जमशेदपुर पुलिस की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने पीछा कर दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ा
दोनों पर हत्या सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज़
गिरिडीह : जमशेदपुर से एक टाटा सुमो गाड़ी चुरा कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरिडीह में धर दबोचा गया है. जमशेदपुर पुलिस की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने इन अपराधियों का पीछा करते हुए इन्हें नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा पावर हाउस के पास से धर दबोचा. इसके साथ ही चोरी की गई टाटा सुमो भी बरामद कर ली गई है.
घटना के बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जमशेदपुर से एक टाटा सुमो गाड़ी चुरा कर दोनों फरार हो गए. गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा होने से जमशेदपुर पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रैक की तो पाया की अपराधी गाड़ी के साथ बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हैं. जमशेदपुर पुलिस ने तुरंत बेंगाबाद थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल अपराधियों के लोकेशन पर पहुंचे.
पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी को तेज़ गति से गिरिडीह की ओर भगाने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा करना शुरू किया. भागने के क्रम में अपराधियों की गाड़ी नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा पावर हाउस के पास एक पोल से टकरा गई और दोनों गाड़ी से उतर कर भागने लगे. पुलिस दोनों को खदेड कर पकड़ लिया.
शुरूआती तफ्तीश में पता चला है कि अपराधियों के नाम शफीक अली और राशिद हुसैन उर्फ़ चिकना हैं. दोनों ही काफी शातिर अपराधी है और दोनों पर प्रदेश के विभिन्न थाना में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, डकैती, चोरी सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज़ हैं.