दो दिवसीय Punpun महोत्सव शुरू, मंत्री संतोष सुमन ने कहा…

Punpun

औरंगाबाद: वेद – पुराणों में आदि गंगे और मोक्षदायनी नदी के रूप में विख्यात पुनपुन नदी के तट पर दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुमन ने पुनपुन नदी के पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डाला।

जनप्रतिनिधियों के मांग के अनुसार महोत्सव की राशि को बढ़ाकर पच्चीस लाख रुपए करने तथा नदी को अतिक्रमण मुक्त कर नमामि गंगे की तर्ज पर साफ – सफाई और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने पुनपुन नदी के उद्गम स्थल को स्टेट हाईवे से जोड़ने की बात कही। इस मौके पर नबीनगर के उप प्रमुख लव कुमार सिंह, जदयू के बड़ेम ग्राम निवासी वरीय जदयु नेता संजीव सिंह, औरंगाबाद सदर एसडीपीओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    E-Rickshaw संघ ने खगड़िया में की बैठक, कहा…

औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Punpun Punpun

Punpun

Share with family and friends: