Desk. खबर महाराष्ट्र से है। नासिक के मिलिट्री कैंप में धमाका की खबर मिल रही है। फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि अग्निवीर महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद से आए थे।
मिलिट्री कैंप में धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। घटना को लेकर सेना की दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, ‘अग्निवीर, गनर गोहिल विश्वराजसिंह और गनर सैकत दुर्घटना में मारे गए।
भारतीय सशस्त्र बलों की जून 2022 में शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के तहत ‘अग्निवीरों’ को भर्ती किया जा रहा। इसका कार्यकाल चार साल का होता है। छह महीने के लिए प्रशिक्षण और शेष 3.5 साल (42 महीने) के लिए तैनाती। कार्यकाल के अंत में निवर्तमान बैच में 25% ही अग्निवीरों को स्थायी कैडर के लिए चुना जाता है।
Highlights