Sunday, September 28, 2025

Related Posts

पीएम नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर दो अस्पताल अलर्ट मोड में, जानिए क्या-क्या है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

हजारीबाग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी कर रही है। पीएमओ की ओर से दिये गये गाइडलाइन के तमाम बिंदुओं पर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। इसके तहत दो अस्पताल को इमरजेंसी मोड में तैयार किया गया है।

पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव भी रिजर्व मोड में रखा गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान एक कार्डियक एम्बुलेंस भी उनके कार्केट में शामिल रहेगा। वहीं पीएमओ की ओर से दवा की लिस्ट भी अस्पताल प्रबंधन को मुहैया करायी गयी है, वह दवा भी अस्पताल प्रबंधन आपातकाल के लिए रख लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी का हजारीबाग आगमन

दरअसल, हजारीबाग में 2 अक्टूबर को अलग-अलग दो जगह पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी कर लिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने कार्डियक एम्बुलेंस के साथ चार चिकित्सकीय टीम का गठन किया है। वहीं इन चार टीम की मॉनिटरिंग के लिए भी सात सदस्यीय प्रबंधकीय टीम बनाया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपायुक्त ने पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव को रिजर्व रखा गया है।

सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्डियक एम्बुलेंस के साथ चार चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में चार-चार चिकित्सक, चार-चार पारा कर्मी, फूड इंस्पेक्टर, ब्लड से जुड़े चिकित्सक शामिल हैं। इन चार टीम में दो टीम को विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रखा गया है, जबकि दो टीम गांधी मैदान के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

तैयारी की सिविल सर्जन ने दी जानकारी

हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसओपी तैयार किया जाता है। उस एसओपी पर अक्षर सह अमल करना, जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर जो पहुंचेंगे उनका भी थर्मो स्कैनिंग करके ही कार्यक्रम स्थल में भेजा जाएगा। प्रवेश द्वार पर दो-दो टीम दोनों जगह पर रहेगी। जो भी व्यक्ति आएंगे, उन्हें मास्क भी दिया जाएगा। साथ ही सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हजारीबाग में आ रहे हैं, यह उत्साह की बात है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe