Bermo-बेरमो थाना के अमलो चेकपोस्ट के पास ट्रक के टक्कर से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया,. जहां डॉक्टरों ने दो को तत्काल मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है. सभी बांधबस्ती हरिजन टोला के बताये जा रहे हैं. मृतकों और घायल व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, बाइक सवार को रौंदते ही उसके परखच्चे उड़ गए, बाइक पर दो लोगों के साथ ही एक बच्चा भी बैठा था. हादसे को देखते हुए किसी की बच पाना मुश्किल लग रहा है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस सड़क पर हमेशा भीड़ लगी रहती है, इस परिस्थिति में इस गति से ट्रक चलाना घोर लापरवाही है.
यहां यह भी बता दें कि यातायात नियमों के अनुसार किसी भी बाइक पर दो से अधिक व्यक्ति का सवार होना कानूनन जुर्म है, पुलिस इसके लिए अभियान भी चलाते रहती है, इसके बावजूद एक बाइक पर तीन लोगों द्वारा सफर करना यातायात पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े करता है.
रिपोर्ट -मनोज कुमार
https://22scope.com/jharkhand/koderma-property-worth-10-lakhs-burnt-ashes-due-fire-entire-family-shock/
https://22scope.com/latest-news/peace-committee-meeting-held-nagar-police-station-appeal-celebrate-peaceful-eid/
https://22scope.com/latest-news/loudspeaker-removed-takht-harmandir-sahib-gurdwara-jathedar/
https://22scope.com/jharkhand/hearing-in-jharkhand-high-court-against-amisha-patel-in-check-bounce-case/
https://22scope.com/bihar/following-in-the-footsteps-of-nitish-kumar-tejashwi-and-tej-pratap-attended-jdus-dawat-e-iftar/