Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

रिश्तों के दो नाम …

गिरिडीह: रिश्तों को तार-तार कर प्रेम विवाह का मामला एक बार फिर सामने आ रहा है. रिश्ते की मर्यादा को लांघ कर परिवार के दो सदस्यों ने प्रेम कर लिया. केवल प्रेम ही नहीं किया, प्रेम-प्रसंग की गाथा को आगे बढ़ाने के लिए, दोनों ने नए रिश्ते को जन्म दे डाला.

दरअसल मामला गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड के पंडरिया है. जहां ससुर और बहु की रासलीला नए रिश्ते में बदल चुकी है. एक चाचा ने अपने भतीजे की पत्नी को भगाकर शादी कर ली. चाची और भतीजा इस शादी के विरोध में परिवार से लेकर कानून तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दोनों के सर पर इश्क का भूत कुछ इस कदर सवार है कि न छोटे-छोटे बच्चों की फिक्र है ना ही रिश्ते की. इसका खुलासा भी उन्हीं दोनों ने शादी का वीडियो वायरल करके किया है. गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी लालू प्रसाद यादव की पत्नी संगीता देवी ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति पर एक शादी-शुदा महिला से दूसरा विवाह कर लेने का आरोप लगाया है. थाना को दिए आवेदन में संगीता देवी ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उसकी शादी पंडरिया निवासी प्रसादी यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. विवाह के बाद वह अपने ससुराल पंडरिया में रहती थी. इस बीच उन्हें दो पुत्र हुए. पहला पुत्र चार वर्ष व दूसरा पुत्र दो वर्ष का है. पति लालू प्रसाद यादव दिल्ली में काम करते हैं.

दिल्ली में काम करने के दौरान ही वे गांव की ही एक शादी-शुदा महिला से लालू प्रसाद का प्रेम संबंध कायम हो गया. महिला रूपा देवी लालू यादव के भतीजे राहुल यादव की पत्नी है. इस प्रकार वह रिश्ते में उसकी बहू लगती है. राहुल यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहा था. दोनों का एक-दूसरे घर आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान चाचा ने भतीजे के घर में लालू ने डाका डाल दिया.  जानकारी के मुताबिक लालू और राहुल की पत्नी रूपा देवी ने 14 दिसंबर को प्रेम-विवाह कर लिया. शादी से पहले वे दोनो 4 दिनों तक गायब रहे. 14 दिसम्बर को शादी करके लालू ने ही वीडियो वायरल कर दूसरी शादी का खुलासा किया. उनके विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर जब गांव के आस-पड़ोस के लोगों ने लालू यादव से बात की तो लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कहा कि उसने रूपा देवी के साथ शादी कर लिया है और पहली पत्नी संगीता को अब नहीं रखेगा. इस मामले में पीड़िता संगीता देवी ने न्याय की गुहार लगयी है. इधर गावां मुखिया अनरूपा देवी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय दिलाने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव और रूपा देवी के शादी करने की खबर सुनकर सभी दंग हैं. भतीजा राहुल भी इसे पचा नहीं पा रहा है. पहली पत्‍नी के मायके वालों ने उन्‍हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन लालू दूसरी पत्‍नी को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. राहुल भी उसे समझा रहा है, लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नही हैं. इसके बाद लालू की पहली पत्‍नी संगीता देवी परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दूसरी शादी करने वाले अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. गांव और आसपास के इलाके के लोग संगीता के समर्थन में एकजुट हो गये हैं। सभी पुलिस से लालू और रूपा को पकड़कर लाने और संगीता को न्‍याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट- आशुतोष

Next

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe