गिरिडीह : पचम्बा थाना अंतर्गत बूढ़ा तालाब के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जाता है कि विनय यादव, विकास यादव को परसाटांड से पचम्बा दुर्गा स्थान छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में जमुआ से आ रहे ट्रक के पीछे विनय यादव और विकास यादव की गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई, और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
बताया जाता है कि विनय कुमार (19 वर्ष) पचम्बा हाई स्कूल में पढ़ाई करता था और विकास कुमार (32 वर्ष) शादीशुदा है और एक बच्चा भी है. विकास कुमार और विनय कुमार दोस्त हैं. जब विकास कुमार विनय के साथ पारसटांड से पचम्बा दुर्गास्थान छोड़ने के लिए आ रहा था तो आने के क्रम में ही ट्रक से टक्कर हो गई और दोनों की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंचे पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव
चासनाला खान दुर्घटना की बरसी, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि