बोकारो स्टील प्लांट के दो रिटायर्ड अधिकारियों पर रेस्ट रूम में महिला को लाने का आरोप

बोकारो

बोकारो. बोसा रेस्ट हाउस सेक्टर 4 में बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड दो अधिकारियों पर रेस्ट रूम अप्रूवल का गलत फायदा उठाने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि दोनों रिटायर्ड अधिकारी रूम में एक महिला के साथ थे।

मिली जानकारी के अनुसार, बोसा (बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारी एके पांडे को बुधवार को किसी ने उन्हें सूचना दी कि बोसा रेस्ट हाउस सेक्टर 4 में बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड दो अधिकारी उनके द्वारा दिए गए रेस्ट रूम अप्रूवल का गलत फायदा उठा रहे हैं। दोनों रिटायर्ड अधिकारी रेस्ट रूम में एक महिला के साथ बंद कमरे में है। बाहर लोगों की भीड़ लगी है। आनन फानन में महिला गायब हो गई है, लेकिन एक स्कूटी कैंपस में लगी पड़ी है।

इसकी सूचना मिलने पर एके पांडे जब रेस्ट हाउस पहुंचे और तहकीकात शुरू की तो दोनों रिटायर्ड अधिकारियों ने महिला के लाने की बात को खारिज कर दिया। दोनों ने बताया कि एक रिटायर्ड अधिकारी अपना इलाज कराने आए गए। इस कारण रेस्ट रूम बुक करवाया है। बिना कारण उन्हें फंसाया जा रहा है।

वहीं एके पांडे ने पत्रकारों से कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। रेस्ट रूम में महिला के साथ सेवानिवृत अधिकारियों के होने की बात चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों सेवानिवृत अधिकारी राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: