Desk. जम्मू-कश्मीर में कठुआ-उधमपुर सीमा के पास बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले दिन में उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान बसंतगढ़ पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी।
उधमपुर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादियों ने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। यह मुठभेड़ जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा अकारण गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घायल होने के कुछ ही घंटों बाद हुई।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी जा रही हैं। यहां 10 वर्षों में पहला चुनाव हो रहा है। यह चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे और तीसरे चरण का क्रमश: 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
Highlights