गोपालगंज: हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मुखिया प्रत्याशी के भाई को गोली मार जख्मी कर दिया गया है। जख़्मी उमेश शाही को प्राथमिक इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि परिजनों ने उन्हें तत्तकाल सिवान सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका ईलाज किया जा रहा है।
दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि चैनपुर गाँव मे उमेश शाही मुखिया पद को लेकर प्रचार प्रसार के लिए गए थे. वहां नामजद आरोपियो द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही उन्हें गोली मार कर जख़्मी कर दिया गया. जख़्मी उमेश शाही के परिवार से ही दो लोग मुखिया का चुनाव लड़ रहे है जिसमे उनके भाई की पत्नी शांता शाही और उनकी बहन बबिता शाही एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग में शामिल है. वहीँ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश कुमार ने आरोपी यसवंत राय के घर के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली बरामद कर दो महिलाओं को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रहे है। वही इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार नें कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
अरबों का बालू हुआ चोरी, सोया रहा प्रशासन
धनबाद में पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर अहम बैठक, दोषी की गिरफ्तारी की मांग
रिपोर्ट : आशुतोष