मोकामा : मोकामा में बुधवार की रात बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, दोनों की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है। घटना पंचमहला थाना क्षेत्र के हेमजा गांव की है। पुलिस और परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बड़हिया से मोकामा आ रहे थे। इसी दौरान देर रात 12 बजे के आसपास किसी वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी और फरार हो गया।
आपको बता दें कि राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने गश्ती दल द्वारा दोनों को तुरंत मरांची के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक युवक को रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। दोनों के सर में गंभीर चोट आई है। युवकों की पहचान पंकज कुमार पिता शंकर प्रसाद चिंतामनीचक मोकामा और मोनू कुमार पिता गोपाल राम ग्राम धीड़ाडार ज्वास थाना बड़हिया जिला लखीसराय के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : मोकामा के लाल राजन कुमार ने UPSC इंजीनियरिंग की परीक्षा में प्रथम रैंक लाकर लहराया परचम
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट