उमेश कुशवाहा ने कहा- पीएम-सीएम की करिशमाई जोड़ी कर रही है लगातार काम

उमेश कुशवाहा ने कहा- पीएम-सीएम की करिशमाई जोड़ी कर रही है लगातार काम

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा लोकसभा चुनाव प्रचार जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपर दिए गए बयान को लेकर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह पीरजादा हैं, सच कम बोलते हैं झूठ ज्यादा बोलते हैं। इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी लगातार काम कर रही है। इन लोगों के पास बोलने को कुछ नहीं है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल ने कटाक्ष किया है। राजद कह रही है कि बाहुबली अनंत सिंह जदयू पार्टी को चुनाव जीतवाने के लिए बाहर आए हैं। इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आप गलत है यह कानून का मामला है। उन्होंने कहा कि हमलोग काम करते हैं और कानून अपना काम करती है। कुशवाहा ने कहा कि पिछली बार जो एक सीट रह गई थी उसे भी इस बार हमलोग ले लेंगे और उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा।

संविधान नहीं है खतर में, पीएम मोदी पार्टी के लिए मांग रहे हैं वोट

बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के उस ट्वीट पर जिसमें उन्होंने कहा है कि संविधान खतरे में है। विजय चौधरी ने कहा कि कहां संविधान खतरे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। सभी नेता अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। पार्टी के लिए वोट मांगना कोई गलत बात है। देश में संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है कोई खतरे में नहीं है।

22Scope News

यह भी पढ़े : PM मोदी के दौरे पर खुलकर बोले उमेश कुशवाहा, कहा- बिहार में कुछ होने वाला है बड़ा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: