पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज एक बड़ा बयाना दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आकर बिहार के लिए बड़ा काम करेंगे। लोकसभा चुनाव के तैयारी में तमाम राजनीतिक पार्टियां जुड़ी हुई है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार आने वाले हैं। औरंगाबाद और बेगूसराय में सभा करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की बड़ी महारैली पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को होगा। तेजस्वी यादव मंच से पूरे बिहारवासियों को बड़ा मैसेज देंगे। वहीं इस दौरान उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट