उमेश कुशवाहा का ने INDIA गठबंधन पर कसा तंज, कहा ‘पहले ही हो चुका है पतन’

INDIA

पटना: रविवार को रांची में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में झड़प पर एनडीए गठबंधन के सभी नेता कमेंट कर रहे हैं। एनडीए इंडिया गठबंधन आपसी मतभेद की बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में आज नहीं बल्कि शुरु से ही कलह मची हुई है। इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी तंज कसा और कहा कि ये कोई नई बात है?

आपसी कलह तो पहले से है और इंडिया गठबंधन का पतन हो चुका है। वहीं तेजस्वी के बयान कि एनडीए 100 सीट से अधिक नहीं जीतेगा पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी हैं तो और क्या कहेंगे। उन्होंने बहुत ज्यादा बोल दिया। इस बार का नारा है अबकी बार चार सौ पर वह हर हाल में सच होगा।

उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास भूगोल परिवार से ही शुरू होता और परिवार पर ही खत्म हो जाता है वे राज्य का क्या भला करेंगे। इस दौरान उमेश कुशवाहा ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर तंज कसा और कहा कि वे मल्लाह समाज की बात करते हैं और एक ही सीट मल्लाह समाज को दिया। वे क्या भला कर रहे हैं इस समाज का।

पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- रांची में INDIA गठबंधन की रैली में झड़प पर चिराग का तंज, हमेशा से चल रहा है झड़प

INDIA INDIA INDIA INDIA

Share with family and friends: