वैशाली: पुलिस और सरकार के लाख दावों के बावजूद बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं हो रही। एक बार फिर बिहार के वैशाली में अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार कर करीब साढ़े 6 लाख रूपये लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के आम्रपाली लीची जूस फैक्ट्री के निकट की है जहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार कर 6 लाख 40 हजार रूपये लूट लिए।
घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के सुबोध साह के रूप में की गई। घायल व्यवसायी ने बताया कि वह रूपये लेकर हाजीपुर के पासवान चौक पर स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार 3 अपराधी उसके साथ लूटपाट की कोशिश करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रूपये लेकर फरार हो गये।
यह भी पढ़ें – भगवान कृष्ण ने की थी गयाजी में इस शिवलिंग की स्थापना, मुगलों ने भी…
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हाजीपुर औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- न्यायिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए निकाला गया जागरूकता रथ…