कटिहार : पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 समेली खैरा मोड़ के समीप पशुपालक से लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक महिला और बच्चे घायल हैं. सभी लोग कुर्सेला प्रखंड क्षेत्र के मजदिया, देवीपुर, कमलाकांनी सहित गांव के रहने वाले हैं. वाहन कुर्सेला से कोढ़ा प्रखंड की तरफ मवेशी का चारा लाने के लिए जा रहा था. इसी बीच पिकआप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया ओपी और कुर्सेला थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली भेज दिया.
रिपोर्ट : श्याम