वाहन जांच के दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, तीन जख्मी…

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बीती रात वाहन जांच के दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना एसके पूरी थाना क्षेत्र के अटल पथ की है जहां बीती रात वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें – जेल को सुधार गृह में बदलने की कवायद है जारी, भाजपा विधायक ने कहा…

घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसमें इलाज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मामले में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर एक अन्य कार जिसकी जांच पुलिसकर्मी कर रहे थे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन पुलिसकर्मी उसकी चपेट में ने आ गए जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल रहा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अपनी आदत से बाज नहीं आ रही बिहार की पुलिस, निजी पोखर पर निर्माण कर रहे व्यक्ति को….

Goal 6 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img