हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ग्राम हुटपा में रात 2ः00 बजे एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित नगीना सिंह के घर में घुस गया. जिस समय ये घटना घटी उस समय सब घर वाले सो रहे थे. ट्रक के घर में घुसने से सो रहे नगीना सिंह की पत्नी और उनके नाती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है, जहां स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
नगीना सिंह के पुत्र विकास सिंह ने बताया कि घर में खड़ा एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बर्बाद हो गया है, तथा घर टूट जाने से आर्थिक नुकसान भी हुआ है.घर में मौजूद सामान भी बर्बाद हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले सड़क किनारे स्थित एक 11000 वोल्ट के पॉल को उड़ाया, फिर घर में घुस गया. वहीं बिजली के तार अभी भी पेड़ के सहारे लटका हुआ है, जिससे बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है.
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार सिंह
जिला परिषद कार्यालय पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिप अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप