गढ़वा: गढ़वा में आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐतिहासिक भाषण देते हुए झारखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं की घोषणाएं कीं। मंच से उन्होंने कहा कि “अमेरिका इसलिए समृद्ध नहीं है कि उसके पास पैसा है, बल्कि इसलिए कि उसके पास अच्छी सड़कें और आधारभूत संरचना है।” उन्होंने झारखंड को इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।
गडकरी ने मंच से गढ़वा-अंबिकापुर फोर लेन सड़क के लिए ₹450 करोड़, और शीलदाग-पर्वा मोड़ सड़क परियोजना के लिए ₹670 करोड़ के प्रावधान की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने टोरी-महामिलन-न्यू टोरी रेलखंड की मांग को भी मंजूरी देते हुए कहा कि ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले जहां राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2600 किलोमीटर थी, वह अब 4470 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है। राज्य में 70,000 करोड़ से अधिक के सड़क प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं, जबकि 75,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
मंत्री ने कहा, “मेरे पास धन की कोई कमी नहीं, जो कहता हूं, वह करता हूं।” उन्होंने कृषि, इथेनॉल उत्पादन, हाइड्रोजन गाड़ियां और दुग्ध उत्पादन जैसे कई क्षेत्रों में भी झारखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया।
गडकरी ने झारखंड के खनिज संसाधनों और सांस्कृतिक विरासत की तारीफ करते हुए कहा कि यह “वीरों की भूमि” है और यहां की मिट्टी में अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर वन स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से होती है तो केंद्र सरकार झारखंड के लिए किसी भी योजना में धन की कमी नहीं होने देगी।
घोषित प्रमुख परियोजनाएं:
गढ़वा-अंबिकापुर फोरलेन सड़क – ₹450 करोड़
शीलदाग-पर्वा मोड़ सड़क (24 किमी) – ₹670 करोड़
टोरी-महामिलन-न्यू टोरी रेलखंड की स्वीकृति
झारखंड के लिए ₹200 करोड़ केंद्रीय रोड फंड की मंजूरी
उन्होंने कहा, “मेरे पास भी द्रौपदी की थाली जैसी है – जितना मांगोगे, उतना मिलेगा। बस ज़मीन और पर्यावरण संबंधी स्वीकृति जल्दी दीजिए।