Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू : Rahul Gandhi देश के नंबर वन आतंकी

[iprd_ads count="2"]

डिजीटल डेस्क : केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू Rahul Gandhi देश के नंबर वन आतंकी। बिहार के भागलपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi को देश का नंबर वन आतंकी बताया है।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा कि – ‘कांग्रेस नेता Rahul Gandhi फोटो खिंचवाने के लिए गरीबों के घर जाते हैं। Rahul Gandhi की परवरिश भी भारत में नहीं हुई है बल्कि विदेश में हुई है। ज्यादा समय विदेश में ही बिताया है। Rahul Gandhi दोस्त और रिश्तेदार सभी विदेशी हैं’।

केंद्रीय मंत्री बोले – Rahul Gandhi को देश से ज्यादा प्यार नहीं

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आगे कहा कि – ‘हमें तो लगता है कि Rahul Gandhi को देश से ज्यादा प्यार नहीं है। इसीलिए वे बाहर जाकर हर चीज को लेकर उल्टा-पुल्टा बयान देते हैं।

कभी वो ओबीसी की बात करते हैं तो कभी जाति की बात करते हैं। Rahul Gandhi को कोई समझ नहीं है कि क्या कहना है और क्या करना है। हम लोग 2009 में एक साथ सांसद बने, लेकिन वो आज तक समझ नहीं सके हैं’।

रवनीत सिंह बिट्टू बोले – गरीबों के दर्द नहीं समझ सके हैं Rahul Gandhi

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि – ‘आज भी Rahul Gandhi रिक्शा वाले के पास जाते हैं। Rahul Gandhi को आज तक यह नहीं पता चला कि रिक्शा वाले के दर्द क्या होते हैं।

Rahul Gandhi इस समय विपक्ष के नेता हैं लेकिन वह फोटो खिंचवाने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं और बाद में उसका मजाक बनता है। आज भी यह गरीब तबके के लोगों का दर्द नहीं समझ सके हैं Rahul Gandhi’।

बिट्टू ने लगाए आरोप- Rahul Gandhi अब बॉर्डर पर सिखों को बांट रहे

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- ‘Rahul Gandhi ने पहले मुसलमानों के बीच चिंगारी पैदा की और उनका इस्तेमाल किया। अब बॉर्डर पर सिखों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल जो उन्होंने सिखों को बांटने की बात कही है तो मैं बतना चाहता हूं कि मुझे किसी ने कड़े या पगड़ी डालने से मना नहीं किया।

अगर कोई भी मुझे यह करने से रोकेगा तो मैं आज ही भाजपा छोड़ दूंगा। इन्होंने पहले मुसलमानों के बीच चिंगारी पैदा की और बाद में उन्हें इस्तेमाल किया। अब आप ही Rahul Gandhi को समझाएं कि बॉर्डर पर जो सीखें देश की रक्षा करते हैं ये उनको बांटने का प्रयास कर रहे हैं’।