NEET पेपर लीक के खिलाफ पटना के करगिल चौक पर अनोखा प्रदर्शन

पटना : पटना के करगिल चौक पर आज यानी शनिवार को नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के संगठन युवा शक्ति की ओर से पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में नीट और नेट के पेपर लीक के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया। देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ भैंस और गधा के साथ पटना के करगिल चौक पर सैंकड़ों नीट और नीट के छात्रों ने अपनी डिग्री जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि 23 लाख निर्दोष बच्चों का भविष्य दाव पर लगी हुई है। जब पेपर लीक का खुलासा हो चुका है। फिर भी सरकार परिक्षा को रद्द करने में असमर्थ क्यूं है। उन्होंने कहा कि हमारी स्पष्ट मांग है कि एनटीए के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी को बर्खास्त किया जाए और पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा जाए। ताकि बच्चों को न्याय मिल सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी छात्र युवा अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता संजीव उर्फ भीम यादव, नीतीश सिंह, विक्की यादव, शुभम यादव, रवि सिंह रौशन कुमार, देवानंद, प्रेम सम्राट, गजेंद्र मुन्ना, केतन कुमार, चंदन कुमार, ज्योतिष कुमार, पुरुषोत्तम सिंह और दीपक यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए।

यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : Jehanabad के अतुल वत्स का आया नाम

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img