आरा : आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने फॉर्म भरकर घर वापस लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा बिहिया थाना क्षेत्र के मोतीरामपुर गांव निवासी उदय कुमार पांडेय की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया पांडेय है एवं वह स्नातक की छात्रा थी।
फॉर्म भरने के बाद वापस गांव लौटने के क्रम में कल्याणपुर मोड़ के पास मारी टक्कर – भाई हिमांशु कुमार
इधर, मृत छात्रा के रिश्ते में लग रहे भाई हिमांशु कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वह बस से कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने के लिए आरा आई थी। फॉर्म भरने के बाद वापस गांव लौटने के क्रम में कल्याणपुर मोड़ के पास बस से उतरकर जब सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights